
उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा करेंगे। बता दे कि वह आज ऋषिकेश में जनता को संबोधित भी करेंगे और इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आईडीपीएल स्थित हॉकी मैदान में पहुंचे तथा उन्होंने वहां पर जनसभा स्थल और वहां पर हो रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर पुलिस प्रशासन खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल भी की। प्रधानमंत्री आज सुबह 9:30 बजे विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे इसके बाद एमआई 17 हेलीकॉप्टर से वह ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे। यदि मौसम खराब रहा या फिर अन्य कारणों से हेलीकॉप्टर नहीं चल पाया तो प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। वहीं उनकी जनसभा के दौरान और यहां पर उनके आगमन के दौरान एयरपोर्ट के अंदर तथा बाहर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पहरा दिया जाएगा।