
उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे और हवाई सर्वेक्षण करने के बाद देहरादून में बैठक करेंगे। 11 सितंबर को प्रधानमंत्री देहरादून आएंगे और बीते मंगलवार को उन्होंने हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण किया जिसके बाद वह उत्तराखंड में हवाई सर्वेक्षण के लिए आ रहे है। सरकार द्वारा उनके दौरे के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है और प्रशासनिक अमला भी पीएम के दौरे को देखते हुए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्थाएं देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को करीब 4:00 बजे उत्तराखंड पहुंच सकते हैं हालांकि अभी पीएमओ से उनका पूरा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।