उत्तराखंड राज्य में आंचल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि चार जिलों में आंचल दूध की कीमतें बढ़ाई गई है। सहकारी समितियां बीते लंबे समय से बाजार में तरल फैक्ट्री दूध की कीमत बढ़ाने की मांग कर रही थी और अमूल के बाद उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन ने चार जिलों में आंचल दूध की कीमत में 1 से 2 रुपए की बढ़ोतरी की है।
फेडरेशन के प्रबंध निदेशक एवं दुग्ध विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दे कि नैनीताल ,उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा जिले में आंचल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। नैनीताल में आंचल दूध की कीमतों में दो रुपए की बढ़ोतरी की गई है वहीं उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में एक-एक रुपए के बढ़ोतरी देखने को मिली है। फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा का कहना है कि चार जिलों में आंचल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं बाकी अन्य जिलों में दूध के दाम पूर्ववत ही रहेंगे।