Uttarakhand:- तेज हुई तैयारिया…. फरवरी के दूसरे पखवाड़े में बजट पेश कर सकती है सरकार

उत्तराखंड राज्य में सरकार ने बजट को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं और अभी तक वित्तीय सचिव के अनुसार बजट के सापेक्ष 40 हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं जिसमें से 6000 करोड़ रुपए पूंजीगत हुए हैं और अंतिम तिमाही जिसमें खर्च बढ़ता है वह अभी चल रही है। प्रदेश सरकार फरवरी के दूसरे पखवाड़े में बजट ला सकती है जिसके लिए तैयारी चल रही है। सचिव वित्त दिलीप जावलकर के मुताबिक आगामी वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं और उन पर विचार विमर्श चल रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार से हो रही स्वीकृतियों का प्रवाह ठीक है और बजट की तैयारी पर कहा गया है कि केंद्र सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करेगी।

Leave a Reply