Uttarakhand- जोरों- शोरों से चल रही है चार धाम यात्रा की तैयारियां……. 2 जोन और 10 सेक्टर में बटेगा ऋषिकेश

उत्तराखंड राज्य में आगामी अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और इस यात्रा के सफल संचालन के लिए ऋषिकेश, मुनीकीरेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र के नोडल अधिकारी यात्रा पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय ने यातायात व्यवस्था को देखते हुए श्यामपुर स्थित रेलवे फाटक और पुलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान बताया गया कि यात्रा के समय ऋषिकेश को 2 जोन और 10 सेक्टर में बांटा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सेक्टर का विस्तार किया जाएगा और इसके अंतर्गत सब सेक्टर भी बनाए जाएंगे। चार धाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर बीते गुरुवार को कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षकों के साथ नोडल अधिकारी यात्रा पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय द्वारा बैठक की गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ,थाना अध्यक्ष रायवाला कुलदीप पंथ के साथ श्यामपुर से संबंधित क्षेत्र का मौका मुआयना किया गया और बताया गया कि यात्रा से पूर्व श्यामपुर फाटक को चौड़ा करवाया जाएगा। बता दें कि यात्रा काल के दौरान ऋषिकेश के लिए यातायात निरीक्षक की भी अलग से तैनाती की जाएगी और चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र के बाहर उन्होंने अभी से अधीनस्थ अधिकारियों को बैरिकेडिंग के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दे दिए हैं। इस बार पुलिस प्रशासन से जुड़े सभी नए अधिकारियों द्वारा यात्रा का संचालन किया जाएगा और यात्रा व्यवस्था भी नए अधिकारियों के भरोसे ही है और यात्रा में ड्यूटी करने वाले अन्य उपनिरीक्षको की भी तबादला सूची जारी हो चुकी है।