
उत्तराखंड राज्य में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आगामी 19 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे जारी किया जाएगा। 2 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस बार बोर्ड परीक्षा दी थी और 19 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकुल सती सुबह 11:00 बजे रिजल्ट घोषित करेंगे और बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी के अनुसार इस साल 1,13,688 विद्यार्थियों ने हाई स्कूल और 1,09,699 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी जो कि 11 मार्च तक चली और परीक्षाओं के बाद 4 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गय। बोर्ड के साथ ही सुधार परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा तथा परीक्षार्थी www.ubsc.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस बार रिकार्ड समय में घोषित हो रहा है इस बार रामनगर बोर्ड की डाटा पंचिंग की प्रक्रिया से रिजल्ट तैयार करने में काफी तेजी आई है और जल्द ही रिजल्ट भी घोषित होने जा रहा है।
