Uttarakhand:- बोर्ड परीक्षाओं के लिए 16 जनवरी से शुरू होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं…..पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बोर्ड परीक्षा के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा 16 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाली है जिसके लिए शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। दसवीं और बारहवीं के प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए शिक्षकों का चयन हो रहा है बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी के अनुसार 16 जनवरी से 15 फरवरी तक यह परीक्षाएं चलेगी और बोर्ड की ओर से शिक्षकों का फिलहाल चयन हो रहा है। उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जल्द शुरू हो रही है और ऐसे में शिक्षकों की एसआईआर ड्यूटी लगा दी गई है जिससे कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए अभी पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हुआ और शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है जिससे कि विद्यार्थियों को काफी नुकसान की संभावना है।