Uttarakhand- सर्वर डाउन होने के चलते ठप हुए बागेश्वर और अल्मोड़ा के डाकघर……. प्रभावित हुआ लाखों का लेनदेन

सर्वर डाउन होने के चलते शनिवार से लेकर मंगलवार तक बागेश्वर और अल्मोड़ा के पोस्ट ऑफिस में सर्वर डाउन रहे जिसके कारण लेनदेन नहीं हो पाया। धन जमा करने और लेने के लिए आए ग्राहकों को भी खाली हाथ लौटना पड़ा।

अल्मोड़ा डाकघर में सर्वर फेल होने के कारण कामकाज पूरी तरह से तक रहा। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में सर्वर फेल होने से 3 घंटे से अधिक समय तक कामकाज पूरी तरह ठप रहा इससे 10 लाख रुपए का लेनदेन प्रभावित रहा और लोगों ने घंटो इंतजार किया मगर फिर भी उनका काम नहीं हो पाया। बसोली, बाड़ीछीना, ताकुला हवालबाग आदि क्षेत्रों से लेनदेन के लिए लोग डाकघर पहुंचे थे मगर सर्वर ठप रहने के कारण उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा तथा कई लोग घंटे तक सरवर ठीक होने का इंतजार करते रहे मगर फिर भी सरवर ठीक नहीं हुए जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा l 40000 से अधिक उपभोक्ता अल्मोड़ा के प्रधान डाकघर से जुड़े हुए हैं बागेश्वर के पोस्ट ऑफिस में भी सर्वर डाउन होने से शनिवार से लेनदेन नहीं हो रहा है और धन जमा तथा निकासी के लिए आए लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है सर्वर डाउन होने के चलते लाखों रुपए का लेनदेन भी रुक गया है। बीते सोमवार को सर्वर फेल होने के कारण 800 से अधिक लोग परेशान रहे।

Recent Posts