Uttarakhand- 3200 मीटर की ऊंचाई पर बना मतदान केंद्र………. इतिहास में नहीं हुआ ऐसा कभी पहले, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि समुद्र तल से 3200 मीटर की ऊंचाई पर मतदान केंद्र बनाया गया है। दरअसल यह मतदान केंद्र गंगोत्री धाम को बनाया गया है जहां आज तक कभी भी मतदान केंद्र नहीं बना। क्योंकि इस क्षेत्र में पंजीकृत केवल 137 मतदाता ही हैं जिनमें से सबसे अधिक साधु संत हैं। तथा मतदाताओं की संख्या में कमी होने के कारण यहां पर मतदान केंद्र नहीं बनाया जाता था। जिस कारण यहां के साधु-संतों समेत अन्य लोगों को मतदान करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था साधु-संतों को मतदान करने के लिए 25 किलोमीटर दूर धराली जाना पड़ता था या फिर 29 किलोमीटर दूर मुखवा जाकर मतदान करना पड़ता था।


इसलिए मतदाताओं की समस्या को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार वहां पर मतदान केंद्र बनाया है। तथा गंगोत्री धाम में बनाए गए मतदान केंद्र से 5 किलोमीटर दूर कनखू में साधना कर रहे स्वामी रामकृष्ण दास का कहना है, कि यह काफी अच्छी बात है कि गंगोत्री धाम में मतदान केंद्र बनाया गया है। इससे यहां के मतदाताओं को मतदान करने में काफी आसानी होगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र का पर्व हवन कुंड गंगोत्री में स्थापित हो जाए इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता।
तथा इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया है, कि जिले में गंगोत्री धाम सहित कई अन्य हिमाच्छादित पोलिंग बूथ है जहां पर मौसम के अनुसार पोलिंग पार्टी भेजने की योजना उपजिलाधिकारियों द्वारा बनाई गई हैं। तथा समुद्र से इतनी अधिक ऊंचाई पर पहली बार उत्तराखंड में कोई मतदान केंद्र बन पाया है इससे पहले इतिहास में ऐसा कभी भी नहीं हुआ।