Uttarakhand politics -: जून में पीएम मोदी करेंगे बड़ी रैली, चलाया जाएगा महाअभियान

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर 30 मई से 30 जून तक उत्तराखंड में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा| जिसके तहत जून में पीएम मोदी की उत्तराखंड में एक बड़ी रैली होगी|


महाअभियान को लेकर 19 से 20 मई को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में रणनीति तैयार होगी|
दरअसल, केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व में 30 मई से पूरे देश में महा संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है, इसलिए 15 मई से शुरू होने वाले सांसदों का विशेष संपर्क अभियान को टाल दिया गया| अब 30 मई से 30 जून तक दोनों अभियान एक साथ चलाए जाएंगे|


बता दें महा संपर्क अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 19-20 मई को होगी| जिसमें बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की जाएगी| साथ ही महा अभियान के दौरान ही प्रधानमंत्री पूरे देश में 51 रैलियां करेंगे| इनमें जून में एक बड़ी रैली उत्तराखंड में होगी| अगर प्रधानमंत्री को समय न मिला तो उनकी जगह केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह रैली करेंगे|
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार, पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों पर 15 मई से सांसदों का विशेष संपर्क अभियान स्थगित कर दिया है| अब सांसदों व पार्टी की ओर से एक साथ 30 मई से महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा|