Uttarakhand- एक बार फिर चढ़ेगा राजनीतिक पारा…. दून में होगा बजट सत्र और गैरसैंण में धरना देंगे पूर्व सीएम हरीश रावत

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आगामी 14 जून 2022 को यानी कि मंगलवार के दिन से देहरादून में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है जिसके लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है मगर बजट सत्र शुरू होने के साथ-साथ उत्तराखंड में सियासी पारा भी चढ़ेगा क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी 14 जून को गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में धरना देने के लिए पहुंच रहे हैं। दरअसल मामला यह है कि यह बजट सत्र पहले गैरसैंण में आयोजित होने वाला था मगर चार धाम यात्रा को देखते हुए यह सत्र दून में किया जाएगा इस बात को लेकर निर्णय लिया गया। क्योंकि चार धाम यात्रा के कारण सभी पुलिस फोर्स वहां पर व्यवस्था बनाने में व्यस्त हैं जिस कारण यह निर्णय लिया गया कि बजट सत्र देहरादून में होगा मगर इसे कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया और अब पूर्व सीएम हरिश रावत ने निश्चय कर लिया है कि वह भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के बाहर धरना देंगे।