
उत्तराखंड राज्य में अक्सर ठगी और चोरी के मामले देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ही मामला राज्य के हल्द्वानी से सामने आया है जहां एक शातिर युवक ने महिला के साथ मिलकर पुलिसकर्मी को 27,00,000 रुपए का चूना लगा दिया और कई प्रयासों के बाद जब यह रकम वापस नहीं मिली तो एसएसपी से पीड़ित ने गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली परिसर में रहने वाले यातायात पुलिसकर्मी कुलवंत सिंह मूल रूप से शक्ति फार्म सितारगंज का कहना है कि पत्नी के मुंह बोले भाई लालपुर नायक निवासी शिवकुमार के साथ उनकी मुलाकात वर्ष 2019 में हुई थी। शिवकुमार आरोपी महिला पुष्पा देवी के साथ रहकर मनी ट्रांसफर का काम करता था। इसी बीच आरोपियों ने मनी ट्रांसफर के नाम पर उनसे कुछ धनराशि ले ली। वर्ष 2021 में कर्ज की बात कहकर आरोपियों ने लालपुर नायक के दोमंजिला घर खरीदने का ऑफर दिया और 48,00,000 में सौदा तय कर पुराने रकम के साथ कुल 2700000 रुपए ले लिए और 10000 का इकरारनामा भी बनवा लिया। कुछ समय बाद दोनों भवन बेचने की बात से मुकर गए। जब पीड़ित ने रुपए वापस करने की बात कही तो आरोपियों ने दो बार फर्जी चेक थमा दिए। दोनों बार बैंक में चेक बाउंस हो गए। विरोध करने पर आरोपित धमकी देने लगे जिसके बाद इस मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा एसएसपी से की गई तथा आरोपितों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

