
उत्तराखंड राज्य में दूरस्थ क्षेत्र के चुनाव को लेकर सूचनाएं पुलिस द्वारा वायरलेस सेटेलाइट फोन से दी जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में होने जा रहा है प्रथम चरण में कल 24 जुलाई को चुनाव होगा और इसके लिए पोलिंग पार्टिया भी रवाना हो चुकी है और अब प्रचार का शोर भी थम गया है। बृहस्पतिवार को पहले चरण का मतदान होगा तथा दूरस्थ क्षेत्रों में चुनाव की सूचनाओं को पुलिस द्वारा वायरलेस सेटेलाइट फोन से पहुंचाया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी नोडल अफसरो के साथ बैठक करते हुए उन्हें अलर्ट कर दिया है। वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन आदि सभी से संबंधित विभागों के नोडल अफसरो के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बैठक की और चुनाव संबंधी स्पष्ट निर्देश भी दिए। मौसम की गतिविधियों के साथ ही सड़क मार्ग और आपदा की स्थिति पर सभी जिलाधिकारी और प्रेक्षक नजर रखेंगे।
