Uttarakhand- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास में धरना प्रदर्शन करने वाले कनक धनाई के खिलाफ पुलिस ने की यह कार्यवाही

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में भर्ती परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी के बाद विधानसभा में भी नियुक्तियों के मामले में गड़बड़ी सामने आई तथा यह बात सामने आई कि मंत्रियों ने अपने चहेतो को नियुक्ति दी थी जिसके बाद कैबिनेट मंत्री और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल पर भी यह आरोप लगे और अब उनके क्षेत्र में उनका विरोध काफी बढ़ गया है। इसीलिए आज दिनांक 2 सितंबर 2022 को शुक्रवार के दिन उत्तराखंड जन विकास पार्टी के नेता कनक धनाई ने अपने समर्थकों के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के आवास पर धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन वहां से उठाया।

बता दें कि जन विकास पार्टी ने पहले ही कैबिनेट मंत्री के आवास के घेराव की घोषणा कर दी थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उनके कैंप कार्यालय और आवास को जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाते हुए सुरक्षा बढ़ा दी लेकिन पुलिस की इस किलेबंदी को धत्ता बताकर उत्तराखंड जन विकास पार्टी के नेता कनक धनाई ने आवास के पास धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें वहां से उठाया।इस धरना प्रदर्शन की घोषणा पर थाना रानीपोखरी, थाना रायवाला से और अधिक फोर्स मंगाई गई और पूरे क्षेत्र की किलेबंदी की गई। उत्तराखंड जन विकास पार्टी के केंद्रीय नेता कनक धनाई ने आरोप लगाया है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विधानसभा में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों में धांधली की हैं इसी को लेकर उन्होंने आज शुक्रवार के दिन उनके आवास पर घेराव की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा पर पुलिस ने कैबिनेट मंत्री के आवास पर जाने वाले रास्तों तथा उनके कैंप कार्यालय के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई।