Uttarakhand- वोटरों को बांटने के उद्देश्य से छुपाई 70 पेटी शराब को पुलिस ने किया सीज

हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कई लोग शराब और नगदी का सहारा लेते हैं इसलिए विधानसभा चुनाव के दौरान शराब और पैसों की तस्करी अधिक बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला आज हरिद्वार के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से आ रहा है जहां पर बैरियर नंबर 6 पर चेकिंग कर रही पुलिस और सीआईयू को सूचना मिली कि मिलिट्री फार्म की खाली पड़ी जमीन में शराब की पेटियां छुपाई गई हैं सूचना के तुरंत बाद संयुक्त टीम ने चेकिंग की और ईटों के चबूतरे से पुलिस को 63 पेटी देसी और सात पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पुलिस द्वारा कहा गया है कि यह शराब वोटरों को बांटने के लिए यहां पर छुपाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शराब को सीज कर लिया मगर शराब की देखभाल करने वाला तस्कर मौके से फरार हो गया।