Uttarakhand:- होली तथा लोकसभा चुनाव को देखते हुए अलर्ट मोड पर पुलिस……. अधिकारियों को एडीजी द्वारा दिए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव और होली को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। बता दे कि अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा इस मामले में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। बता दे की सभी रेंज और जिला पुलिस प्रभारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए। होली के मेले और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है इन त्योहारों के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा अधिकारियों को विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

होली से पहले उन्होंने उन सभी लोगों को चिन्हित करने के लिए कहा है जो बीते वर्षों में विवाद में शामिल रहे और इसके अलावा चुनाव को देखते हुए चेक पोस्ट पर अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रभारी और रेंज को यह दिशा निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि 26 मार्च को चंपावत में मनाए जाने वाले मां पूर्णागिरि मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया जाए और होलिका दहन के दिन व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए भी बैठक की जाए।