पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट…. बॉर्डर और सार्वजनिक स्थानों पर दिए चेकिंग के निर्देश

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड राज्य में बॉर्डर और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीपी ने सभी पुलिस कप्तानों से रिपोर्ट ली और सार्वजनिक स्थानों तथा बॉर्डर क्षेत्र में चेकिंग के निर्देश दिए। डीजीपी दीपम सेठ ने रात में सभी जिलों के कप्तानों से रिपोर्ट भी ले ली है। पहलगाम में 26 पर्यटकों की आतंकी हमने में मौत के बाद राज्य के बॉर्डर क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है और उसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।