Uttarakhand:- पुलिस ने जारी करी एडवाइजरी…… चार धाम यात्रा के दौरान ज्यादा भीड़ होने पर रुक जाए यात्री

उत्तराखंड राज्य में पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। बता दे कि चार धाम यात्रा के दौरान ज्यादा भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा यात्रियों के लिए दैनिक बुलेटिन जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि चार धाम यात्रा मार्ग खुले हैं और सभी जगह पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त हैं तथा भीड़ अधिक होने पर जहां रोका जाए वहां पर यात्री रुक कर पुलिस को सहयोग करें ताकि स्थिति को संभाल जा सके।

इसके अलावा पुलिस धामों में मौसम को ध्यान में रखते हुए भी व्यवस्था कर रही है ऐसे में पुलिस अधिकारियों की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है जिसमें कहां गया है कि जब अधिक भीड़ होने पर पुलिस रोके तो यात्री रुक जाए और पुलिस को सहयोग करें। यमुनोत्री जाने वाले मार्ग पर कोई बायपास रोड नहीं है ऐसे में यातायात का दबाव अधिक होने पर मुख्य पड़ावो पर रुकने की व्यवस्था की जा रही है तथा वाहनों को भी रोक रोक कर चलाने की व्यवस्था की जा रही है। गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर वापसी के समय लेखला पुल से श्री केदार जाने वाले यातायात को लंबगांव और ऋषिकेश जाने वाले यातायात को बड़ेथी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।