Uttarakhand:- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता….. 36 लाख की स्मैक और कच्ची शराब समेत दो आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है और पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 36 लाख रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया है इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने स्मैक और कच्ची शराब बरामद की है और अलग-अलग घटनाओं में तस्करों को गिरफ्तार किया है। नैनीताल के सीनियर पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने हल्द्वानी में इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यहां पर ड्रग्स फ्री अभियान चलाया जा रहे हैं और वहां अभियान के दौरान गाड़ी नंबर uk01 बीजी 1896 को रोककर उसकी जांच की गई तो उसमें से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस मामले में आरोपित जसवंत सिंह निवासी लालपुर किच्छा उधम सिंह नगर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और वही कच्ची शराब के साथ एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है।