Uttarakhand:- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता…. बरामद किया गया 45 किलो गांजा

उत्तराखंड राज्य की पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाने में जुटी हुई है। राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के प्रयास भी पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।

इसी दौरान हरिद्वार में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 45 किलो गांजा बरामद किया है। यूपी से आ रही स्विफ्ट कार से पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा जिनके पास 25 किलो गांजा बरामद हुआ और एक अन्य जगह से 20 किलो गांजे के साथ महिला समेत तीन तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। हरिद्वार में कावड़ यात्रा के साथ ही पुलिस नशा तस्करो पर भी शिकंजा करने का प्रयास कर रही है और आज बुधवार को दो जगह से पुलिस ने गांजा बरामद किया है। स्विफ्ट कार जो कि यूपी से आ रही थी पुलिस ने उसमें दो तस्करों को दबोचा और जानकारी के मुताबिक यह आरोपित कावड़ियों को नशा बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे लेकिन पुलिस द्वारा उनके इरादों को कामयाब होने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सिडकुल पुलिस द्वारा 20 किलोग्राम गांजे के साथ महिला समेत तीन अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।