Uttarakhand- करोड़ों रुपए हड़पने वाले 11 दोषियों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है दरअसल एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि कुछ ठगों ने सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी नाम से एक कंपनी को रजिस्टर करवाया और अपने कार्यालय कैंट, पटेलनगर, ऋषिकेश समेत कई जगहों में खोलें तथा एफडी और कई स्कीमों के जरिए अधिक मुनाफे का झांसा देकर भोले भाले लोगों से कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए लिए।

और जैसे ही लोगों ने पैसे जमा किए तो यह लोग ऑफिस को बंद करने के बाद अब वहां से फरार है इसी के चलते पुलिस द्वारा पीतांबर पाल, महेश कुमार, नीरज कश्यप, डीके मिश्रा, राजेंद्र बिष्ट, हिमानी मिश्रा, शेखर पुंडीर, कविता मिश्रा, निष्ठा गौड़, जाबीर मियां, रितु पुंडीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।