Uttarakhand- पुलिस ने की अपनी ड्यूटी तो दबंगों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर किया घायल

रुद्रपुर। क्षेत्र में बीते 13 जुलाई 2022 बुधवार की शाम को कुछ दबंगों ने पुलिसकर्मी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल उन्हें घायल कर दिया। दरअसल मामला यह है कि ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन गेट पर तैनात पुलिसकर्मी ने जब बोलेरो सवार चार लोगों को बिना कारण बताए अंदर जाने से रोका तो वे धरने पर बैठ गए जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और उनके हाथ को जला दिया जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस वारदात के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और गंभीर रूप से घायल हुए पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। लक्ष्मण सिंह राणा पुलिस लाइन के अटरिया मंदिर वाले गेट पर ड्यूटी दे रहे थे इसी दौरान बोलेरो पर सवार चार लोग अंदर जाने लगे और उनके अंदर जाने का कारण पूछने पर दबंगों ने रौब झाड़ते हुए पुलिस कर्मी की वर्दी उतरवाने की धमकी दी और उसके बाद धरने पर बैठ गए तथा इसी दौरान उन चार अपराधियों ने पुलिस पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और उनके हाथ को जला दिया। पुलिस ने मौके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।