Uttarakhand:- त्योहार से पहले पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारियो पर कसा शिकंजा….. भारी मात्रा में बरामद किए पटाखे

उत्तराखंड राज्य में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और लगातार अवैध पदार्थ की खरीद बिक्री पर रोक लगाई जा रही है। ऐसे में हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस की टीम ने छापे मारे और एक मकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए। पटाखे की संख्या काफी अधिक थी और इतने अधिक मात्रा में पटाखे थे कि उन्हें कई वाहनों के जरिए ले जाना पड़ा। प्रशासन ने अवैध पटाखा कारोबारी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आदेश पर बृहस्पतिवार को ज्वालापुर क्षेत्र की लोधा मंडी, पीठ बाजार क्षेत्र में छापे मारे गए और ऐसे में एक मकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए और अब मालिक के खिलाफ इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply