Uttarakhand- पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…… दो आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में यूपी से आकर अवैध रूप से धंधा करने के आरोप में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि होटल में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली, पंजाब समेत कई अन्य राज्यों की लड़कियों को वहां से मुक्त कराया है। इस मामले में पुलिस टीम ने दो होटल मैनेजरो को गिरफ्तार किया है और महिलाओं को मुक्त करवाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में फरार होने में कामयाब रहे सेक्स रैकेट के सरगना महिला, पुरुष दलाल की तलाश में जुटी है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। एसएसपी द्वारा बताया गया कि पिछले कई दिनों से होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना मिल रही थी। मानव तस्करी निरोधक दस्ते और सीआईयू को इस मामले के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई और सीआईयू टीम ने ग्राहक बनकर एक महिला दलाल से व्हाट्सएप पर संपर्क साधा जिसके बाद ग्राहक बने पुलिसकर्मियों को महिलाओं के फोटो भेजे गए। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वहां से कई महिलाओं को मुक्त कराया और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया तथा जल्द ही पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।