Uttarakhand-सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

रुद्रपुर। वर्तमान समय में हमें आपराधिक घटनाएं अधिक देखने को मिल रही हैं। बता दें कि वर्तमान समय में कई लोग फर्जी डिग्रियों से काम चला लेते हैं। यह फर्जी डिग्रियों का पर्दाफाश करने के लिए बीते गुरुवार की शाम को शहर में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। बता दें कि आपराधिक घटनाओं के प्रति पुलिस अलर्ट हो गई है और सत्यापन अभियान चलाने के दौरान पुलिस ने पाश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी से नकली डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान इस फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार की देर शाम को पुलिस द्वारा मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी में चेकिंग अभियान चलाया गया तथा कॉलोनी के हर टावर में पुलिस कर्मियों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्य किया और पुलिस को इसी दौरान एक फ्लैट से संदिग्ध फर्जी डिग्री सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए। यहां कंप्यूटर ,हार्ड डिस्क समेत पुलिस को कई अन्य सामग्रियां भी बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने फ्लैट में मौजूद 2 लोगों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ भी की गई। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को घुमाकर जवाब देने लगे तभी पुलिस को शक हुआ और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। जब पुलिस ने पूछताछ का दायरा बढ़ाया तो विभिन्न कॉलेजों के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला भी सामने आया। संदिग्धों को हिरासत में लेकर कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, कई दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों में से एक चंपावत तथा दूसरा देहरादून का है।