
उत्तराखंड राज्य में दो बड़े नकल माफिया हाकम सिंह और पंकज गौड़ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। राज्य में नकल विरोधी कानून के तहत उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने यह बड़ी कार्यवाही संयुक्त रूप से की है और गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दोनों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास करने का झांसा देखकर लाखों रुपए की मांग करने का आरोप है। देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी और इस दौरान सूचना मिली की परीक्षा में धोखाधड़ी करने के लिए एक गिरोह सक्रिय है, जांच करने पर सामने आया कि वह पंकज गौड़ और हाकम सिंह के संपर्क में है। ऐसे में पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को पटेल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों के खिलाफ पटेल नगर में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब दोनों के खिलाफ आगे की कार्यवाही होगी।