
उत्तराखंड राज्य की पुलिस ने चिरानी गैंग के लीडर को गिरफ्तार कर लिया है। कई राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले इस गैंग के लीडर को पुलिस ने चुराए गए 15 लाख के जेवर और नगदी समेत गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपित के 2 साथी अभी भी फरार चल रहे हैं। इन लोगों ने टिहरी गढ़वाल में चार और देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में दो चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था तथा इस गैंग के सभी सदस्य कठुआ जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस को फरार चल रहे दो अन्य सदस्यों की तलाश है, जानकारी के मुताबिक 9 मार्च को थाना कीर्ति नगर के अंतर्गत मलेथा निवासी केशव राणा के घर में जेवर की चोरी हुई थी यह चोरी दिनदहाड़े ताला तोड़कर की गई थी और इसी दिन कीर्ति नगर क्षेत्र के बागवान निवासी भरत सिंह के घर में भी सोने, चांदी की ज्वेलरी चोरी हुई थी। इसके अलावा भी चोरों ने दो अन्य जगहों पर हाथ साफ किया था। इन चोरियों के खुलासे के लिए कीर्ति नगर थाना सहित एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस ने चोर को चोरी हुए जेवर और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।

