Uttarakhand- कोटद्वार नगर निगम में करोड़ों की धनराशि के गबन करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में भ्रष्टाचार तथा नियुक्तियों में अनियमितता के काफी मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच कोटद्वार नगर निगम में 1 करोड़ से अधिक धनराशि के गबन का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने आरोपित वरिष्ठ सहायक व तत्कालीन अकाउंट क्लर्क पंकज रावत को गिरफ्तार कर लिया है और शहरी विकास निदेशालय ने भी पंकज के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है तथा इस आरोपपत्र में 15 दिन के भीतर पंकज को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पंकज रावत फरार चल रहा था और पुलिस ने लगातार प्रयास करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है। पंकज पर पुलिस द्वारा 10000 का इनाम भी घोषित किया गया था। पंकज रावत ने सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़खानी की थी और लाखों की धनराशि के बैंक चेक अपने जानकारों को जारी किए थे। तथा उसके द्वारा जारी किए गए चेकों में नगर आयुक्त व कोषाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर भी थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद पंकज पर ₹10000 का इनाम घोषित किया और अब जाकर पंकज को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पंकज के खिलाफ जारी किए गए आरोपपत्र में 23.49 लाख की सरकारी धनराशि के गबन के साथ 3.46 लाख की टीडीएस धनराशि गबन का आरोप भी है।