Uttarakhand:- पुलिस में स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। सोमेश्वर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 10.78 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने रानीखेत तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया , इस दौरान तेज गति से आ रही बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने अपनी जेब से सामान निकाल कर बाहर फेंक दिया पुलिस टीम ने फेके गए सामान को देखा तो उसमें से स्मैक निकली और पुलिस द्वारा 29 वर्षीय युवक रविंद्र बिष्ट ग्राम पंचायत स्यूना को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply