Uttarakhand- नगदी लूटने के लिए एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जा रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राज्य में अक्सर ठगी और चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही चोरी का मामला हरिद्वार से सामने आया है, बता दे कि हरिद्वार में नगदी लूटने के लिए 5 बदमाश एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जा रहे थे जिन्हें कनखल थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एटीएम मशीन व हथियार बरामद किए हैं। यह पांचो पथरी क्षेत्र में पतंजलि फूड पार्क में काम करते हैं। जानकारी के मुताबिक बीती रात को करीब 2:30 बजे चेतक सिपाही गश्त पर थे और उसी दौरान जगजीतपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के अंदर कुछ आवाज सुनाई दी। बाहर जनरेटर की आड़ लिए बैठे एक युवक को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि उसके बाकी साथी अंदर एटीएम मशीन उखाड़ रहे हैं। दोनों पुलिसकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना थाना अध्यक्ष नरेश राठौर को दी जिसके बाद पुलिस टीम ने एटीएम के अंदर घुसे बदमाशों को पकड़ लिया और इनके पास से तमंचे, एटीएम तोड़ने के लिए लाई गई हथौड़ी, कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर व अन्य सामान बरामद हुआ। बता दें कि एटीएम मशीन में 13 लाख 54 हजार रुपए मौजूद थे और एसएसपी द्वारा मुस्तैदी के लिए दोनों चेतक पुलिसकर्मियों को 5000 का इनाम देते हुए पुलिस टीम को शाबाशी दी गई है। आरोपितों के नाम कुछ इस प्रकार हैं। अमन निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर ,अभिषेक निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर ,विशाल निवासी फेरपुर पथरी, दीक्षांत निवासी फेरपुर पथरी, नरेश निवासी फेरपुर पथरी।