Uttarakhand- कारतूस और तमंचे के साथ पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार

रुद्रपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में चुनाव भली-भांति निपट जाए इसके लिए पुलिस बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रख रही हैं और लोगों को शक्ति से आचार संहिता का पालन करवा रही है इसी दौरान पुलिस ने बीते 1 फरवरी को साकिर पुत्र सुनव्वर निवासी वार्ड नंबर 1 करतारपुर रोड गदरपुर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।