Uttarakhand:- तीर्थ यात्रियों से पुलिस की अपील….. पर्याप्त मात्रा में ही करें यात्रा

उत्तराखंड राज्य में बीते 10 मई से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ से पैदल मार्ग पर हादसे का खतरा काफी अधिक है। घोड़े , खच्चरों और डंडी कंडी के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ काफी डरावनी है क्योंकि अधिक भीड़ के चलते रास्ते में हादसे का खतरा बना रहता है।

इसलिए पुलिस ने सूचना जारी करते हुए यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं से क्षमता के अनुसार यात्रा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि धाम में पर्याप्त मात्रा में क्षमता के अनुसार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और इससे अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। इसलिए आज अब आगे श्रद्धालु यात्रा नहीं कर पाएंगे और कल से भी पर्याप्त मात्रा में ही श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा जाएगा क्योंकि पैदल मार्ग पर हादसे का खतरा है। यमुनोत्री धाम में करीब 5 से 6 किलोमीटर का पैदल मार्ग बेहद ही संकरा है और उसका कुछ हिस्सा चट्टान पर तथा कुछ हिस्सा लोहे के एंगल पर लिंटर डालकर तैयार किया गया है इसलिए दबाव बढ़ने पर हादसे का खतरा बना रहता है जिसके कारण श्रद्धालुओं से क्षमता के अनुसार ही यात्रा करने के लिए कहा गया है।