Uttarakhand- मौत के 20 घंटे बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने बरामद किया दसवीं के छात्र का शव… परिवार में कोहराम

हल्द्वानी। डूबने के 20 घंटे बाद एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा गोला नदी में बहे दसवीं के छात्र सुधीर का शव बीते सोमवार को बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस ने सुधीर और युवराज दोनों के शव को 20 घंटे बाद खोज निकाला और पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया।


दरअसल बीते रविवार को विलेजली लाज निवासी युवराज और सुधीर अपने 5 दोस्तों के साथ नहाने के लिए चित्रशिला घाट रानीबाग के पास गोला नदी में गए थे और नदी के तेज प्रवाह में सुधीर तथा युवराज बह गए। युवराज को पुलिस ने कुछ समय बाद बाहर निकाला लेकिन बेस अस्पताल पहुंचने तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी और वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और वही सुधीर का कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और बीते सोमवार को सुधीर का शव बरामद किया। बीते सोमवार को सुधीर और युवराज दोनों की अर्थी एक साथ उठी जिससे हर आंख नम हो गई और उनकी मौत से हर कोई सदमे में है। सुधीर की लाश मिलते हैं उसकी मां शीला बेसुध हो गई और कहने लगी कि मेरा सुधीर जिंदा है घर में कोहराम मच गया और मातम सा छा गया।