Uttarakhand-राज्य में चल रही चार धाम यात्रा पर नजर बनाए हुए है पीएमओ……. अधिकारियों को दिए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में बीते 22 अप्रैल 2023 से चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और चार धाम यात्रा पर लगातार प्रधानमंत्री कार्यालय ने नजर बनाई हुई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र सिंह ने सचिवालय में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत सिन्हा की उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक के दौरान बीते मंगलवार को यह जानकारी दी। सिन्हा का कहना था कि पिछले अनुभवों को देखते हुए व्यवस्था में कई अच्छे बदलाव किए गए हैं और यात्रा साल- दर- साल बेहतर ढंग से संचालित हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं तथा पीएमओ द्वारा भी चार धाम यात्रा के संबंध में लगातार संज्ञान लिया जा रहा है। डॉ रंजीत सिद्धांत द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा के संबंध में पीएमओ लगातार संज्ञान ले रहा है तथा यात्रा मार्गों की स्थिति, परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, पुलिस चेक पोस्ट आदि कार्यों को यात्रियों की क्षमता व श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत योजनाबद्ध ढंग से किया जा रहा है। बैठक में स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य पर्यटन, पुलिस प्रशासन, सुरक्षाबलों व अर्धसैनिक बलों के बीच समन्वय बनाते हुए कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग को भी सक्रिय रहने की आवश्यकता है।