Uttarakhand- राज्य की इस जिले में नौनिहालों के सेहत के साथ खिलवाड़……. निदेशालय ने भेजे एक्सपायरी डेट के अंडे

चंपावत। उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में आंगनबाड़ी केंद्र से 3 से 6 वर्ष के बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार में यह मामला सामने आया है कि यहां पर पौष्टिक आहार में बच्चों को एक्सपायरी डेट के पुराने और कालिख लगे अंडे खाने के लिए निदेशालय की ओर से दिए गए हैं। और साथ में यह बात भी सामने आ रही है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर बच्चों को यह अंडे देने के लिए दबाव भी बनाया गया। जिले में सरकार की ओर से प्रत्येक आंगनबाड़ी द्वारा गर्भवती महिलाओं और 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में अंडे दिए जाते हैं। मगर इस बार निदेशालय की ओर से एक्सपायरी डेट और कालिख लगे अंडे भेजे गए हैं। और आगनबाडी कार्यकर्ताओं पर इन अंडों को बांटने के लिए दबाव भी बनाया गया। मामले के सामने आने के बाद अब अधिकारी निदेशालय को इसकी रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रहे हैं।