Uttarakhand-श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़…… पनीर और मसालों समेत 68 नमूने जांच में फेल

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्राकाल के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो इसके लिए मोबाइल लैब के जरिए खाद्य- पदार्थों की जांच की जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए थे कि खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की जाए और टीम ने चार धाम यात्रा प्रवेश द्वार यानी कि ऋषिकेश और टिहरी गढ़वाल में यह अभियान चलाया। यहां से लिए गए दूध, मसाले, दाल ,रिफाइंड समेत कुल 68 नमूने फेल हुए हैं। जहां एक तरफ पनीर में डिटर्जेंट पाउडर तो दाल और मसालों में रंग तथा दूध में स्टार्च की मात्रा अधिक मिली है। लैब से रिपोर्ट संबंधित जनपदों में कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी। बीते अप्रैल माह से यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। चार धाम यात्रा काफी अधिक लंबे समय तक चलेगी और इस दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट करके श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मोबाइल टेस्टिंग लैब की शुरुआत की गई और निर्देश दिए गए कि इस लैब के जरिए खाद्य पदार्थों की जांच हो जिससे कि श्रद्धालुओं को मिलावट युक्त भोज्य पदार्थ ना मिल पाए और जांच करते ही भोज्य पदार्थों में मिलावट सामने आ गई। बता दें कि इन नमूनों को जांच के लिए उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित उत्तराखंड राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला में भेजा था और खाद्य पदार्थों के कुल 68 नमूने जांच में फेल हो चुके हैं।