Uttarakhand:- राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने पर खिलाड़ियों को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम……जारी हुए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां पर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने पर खिलाड़ियों को ₹100000 का इनाम दिया जाएगा। खेलों को लेकर चल रही तैयारी के संबंध में युवा कल्याण एवं खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा सभी जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई और उन्होंने जिलाधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए है। 4 अक्टूबर से उत्तराखंड राज्य में खेल महाकुंभ शुरू होने जा रहा है और इसमें जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ेंगे उन्हें ₹100000 का नगद नाम दिया जाएगा इसके साथ ही जिला स्तर पर खिलाड़ियों और जिलाधिकारी को प्रोत्साहन देने हेतु मुख्य ट्रॉफी देने की शुरुआत भी की जा रही है। इस दौरान सबसे अधिक पदक प्राप्त करने वाले जिले के जिलाधिकारी को मुख्य ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा सभी अधिकारियों को वर्चुअल बैठक के दौरान जरूरी दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं। इस प्रतियोगिता में 14 से 23 वर्ष के सभी खिलाड़ी प्रतिभाग कर पाएंगे और खेल महाकुंभ का आरंभ 4 अक्टूबर से होने जा रहा है।