Uttarakhand -: प्रदेशभर के खिलाड़ियों को मिलेगा हुनर दिखाने का मौका, खेल महाकुंभ कराने की तैयारियां तेज

प्रदेशभर के खिलाड़ियों को हुनर दिखाने के लिए खेल विभाग इस बार अगस्त अंत तक खेल महाकुंभ कराने की तैयारी में जुट गया है| अभी तक यह आयोजन नवंबर में कराया जाता था|
बता दें प्रदेश के खिलाड़ियों को हुनर दिखाने के लिए मंच उपलब्ध कराने के मकसद से होने वाले खेल महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में युवा कल्याण एवं खेल विभाग निदेशक ने अधिकारियों के साथ बैठक करके इस संबंध में चर्चा की|


निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर के मुताबिक, खेल महाकुंभ में ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है| इस बार मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को मिलने वाले पुरस्कार राशि में भी बढ़ोतरी की जानी है| खेल महाकुंभ के लिए 27 करोड़ का बजट मांगा था| इसमें से 15 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है| बाकी बजट के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा|