Uttarakhand-पिथौरागढ़ से सामने आए आत्महत्या के सबसे अधिक मामले…… जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आत्महत्या के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि इस जिले में आत्महत्या के मामलों में सबसे अधिक इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ समय से आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए मनोचिकित्सक भी सोच में पड़ गए हैं। कुछ महीनों पहले सुसाइड के कई मामले यहां से सामने आ चुके हैं, बता दें कि यहां पर आत्महत्या करने वालों में शादीशुदा महिलाओं की संख्या अधिक है वहीं दूसरी तरफ प्रेमी और प्रेमिका की संख्या में भी कमी नहीं है और सीमांत में आत्महत्या के बढ़ते मामले काफी चिंताजनक है। यहां औसतन हर दूसरे दिन एक व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास कर रहा है। बीते 3 माह में ही 42 से अधिक लोगों ने स्वयं की जान लेने की कोशिश की और करीब 10 लोगों ने अपनी जान ले भी ली। इस आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह आदि कारण सामने आ रहे हैं। आत्महत्या करने वालों में युवाओं से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक शामिल है। जिला अस्पताल के अनुसार आए दिन कोई ना कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर अस्पताल पहुंच रहा है। बीते जनवरी माह से मार्च के दौरान 32 लोगों को परिजन जहरीला पदार्थ खाने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे। यह बात काफी चिंताजनक है और यहां पर आत्महत्या करने वालों में सबसे अधिक शादीशुदा महिलाएं हैं।