Uttarakhand- यात्रा सीजन में बद्री – केदार धाम में यात्रियों ने दिया करोड़ों का दान……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में इस बार लाखों की संख्या में चारो धामो में यात्री यात्रा करने के लिए आए। बता दें कि बीते 2 वर्षों से कोरोना के कारण चारों धामों की यात्रा रुकी हुई थी इसलिए इस बार चारों धामों में रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों ने यात्रा की। बता दें कि बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति इस बार बद्री – केदार यात्रा से गदगद है और जोशीमठ स्थित कार्यालय में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा बताया गया कि इस बार 36.26 लाख तीर्थ यात्रियों ने बद्री – केदारनाथ धाम में दर्शन किए और दोनों धामों में 60 करोड़ की धनराशि दान स्वरूप प्राप्त हुए है। इसके अलावा महाराष्ट्र के एक दानी परिवार ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित भी किया है। बता दें कि इस बार 1763549 तीर्थ यात्रा बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ 1563275 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम की यात्रा की। तीर्थ यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार मंदिर समिति को दान भी काफी अधिक मात्रा में मिला है।चारों धामों में अब यात्रा काल समाप्त हो गया है जिसके बाद शीतकालीन पूजा स्थलों के समुचित प्रबंधन और विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।