Uttarakhand- गंगोत्री धाम में यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से हुई तीर्थ यात्री की मौत……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बीते अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और अब तक कई तीर्थयात्री ऐसे हैं जिन्होंने हृदय गति रुकने के कारण अपनी जान गवाई है। बता दें कि बीते शुक्रवार को मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए तीर्थयात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सराय टेकौर चुनार मिर्जापुर, यूपी निवासी कुलभूषण मिश्रा अपने परिवार के साथ चार धाम यात्रा पर आए थे और बीते शुक्रवार को वह गंगोत्री दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनका स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया और डॉक्टर ने उन्हें चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया हार्ट अटैक से गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर कई तीर्थयात्रियों ने अपनी जान गवाई है। कुलभूषण मिश्रा की तबीयत गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जाते समय बिगड़ी और अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस यात्रा में अब तक गंगोत्री धाम पर 11 और यमुनोत्री धाम पर 27 तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो चुकी है।