
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में स्थित हरकी पौड़ी की तस्वीर बदलेगी। बता दें कि हरिद्वार रोड के विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान शहर के विकास ,हरकी पौड़ी कॉरिडोर ,अवैध निर्माण, पार्किंग समेत तमाम मुद्दों पर उन्होंने बात की और हरकी पौड़ी कॉरिडोर के संबंध में जानकारी देते हुए एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने बताया कि 3000 करोड़ की यह परियोजना वर्तमान में प्रारंभिक चरण में है। शासन स्तर पर कंसलटेंट कंपनी के चयन की प्रक्रिया गतिमान है और कंपनी से संबंधित पक्षों के साथ बात की जाएगी इसके बाद योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। हरकी पौड़ी कॉरिडोर को काशी विश्वनाथ के तर्ज पर विकसित किया जाएगा इसके अलावा उनका कहना है कि 10 करोड़ की लागत से स्पोर्टस सिटी कांप्लेक्स और 5 करोड़ की लागत से भल्ला कॉलेज स्टेडियम में सुविधाओं का विकास किया जा रहा है और रात में भी यहां मैच का आयोजन किया जा सकेगा तथा सबसे अहम हरकी पौड़ी घाट है जिसे काशी विश्वनाथ के तर्ज पर विकसित किया जाना है।