Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप…….तीन की मौत….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती है। बता दे कि एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। राज्य में देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर पिकअप अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य सवार घायल हो गया।

यह पिकअप हिमाचल प्रदेश नंबर प्लेट वाला था जो कि विकास नगर से हिमाचल प्रदेश की ओर जा रहा था मगर उससे पहले ही यह हादसा हो गया। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे और वह अचानक का नियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा रेस्क्यू अभियान शुरू किया। वाहन में कुंवर सिंह, रोहित, मनमोहन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और चालक सुशील गंभीर रूप से घायल है तथा यह सभी हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं।