Uttarakhand- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पिकअप…. दो की मौत

उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई। बता दें कि यह घटना सीमांत तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जेपीआरआर हाईवे की है। यहां एक पिकअप अणु गांव से त्यूडी की ओर जा रही थी तभी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बीते गुरुवार देर रात की है। मृतकों की पहचान सुलेमान पुत्र गनी निवासी रिशाणु – त्युडी और सुनील पुत्र केशर के नाम से हुई है इस घटना का पता आज शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को चला और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतकों को खाई से बाहर निकाला और उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।