उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर डाडा जलालपुर गांव में प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को महाशिवरात्रि के दिन शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दी गई और इसके अलावा डाडा जलालपुर गांव के 5 किलोमीटर की परिधि में प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मकान के बाहर बिकाऊ और गांव से पलायन करने के पोस्टर लगा दिए हैं। इसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। ग्रामीणों द्वारा भगवानपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन से शोभायात्रा निकालने के लिए अनुमति मांगी गई थी जो कि नहीं मिली बता दें कि पिछले साल अप्रैल माह में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच बवाल हुआ था तथा आगजनी भी हो गई थी जिसे लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी और इसी घटना को देखते हुए इस बार महाशिवरात्रि पर प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है इस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। प्रशासन ने डाडा जलालपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम से आज शनिवार की रात 9:00 बजे तक धारा 144 लगा दी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगा दिए हैं जिसमें लिखा है कि उनके धार्मिक स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है इसलिए वह मकान बेचकर गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। जब पोस्टर लगने की जानकारी प्रशासन को मिली तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है मगर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। फिलहाल डांडा जलालपुर गांव के 5 किलोमीटर परिधि में धारा 144 लागू की गई है और साथ ही किसी भी तरह के अस्त्र-शस्त्र रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि जो भी माहौल खराब करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
Recent Posts
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर