Uttarakhand:- वरुणावत पर्वत की निगरानी के लिए लगेगा स्थायी निगरानी यंत्र…….. इस क्षेत्र में होगा स्थापित

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत से लगातार भूस्खलन के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 2003 में भूस्खलन के बाद वहां से 3 साल में निगरानी यंत्र हटा लिया गया था लेकिन अब फिर से वरुणावत पर्वत की हलचल की निगरानी के लिए स्थायी निगरानी यंत्र लगेगा जिसे कुटेटी देवी क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा।

21 साल बाद वरुणावत पर्वत पर दोबारा भूस्खलन देखने को मिला। बीते 27 अगस्त को वर्णावत पर्वत पर हुए भूस्खलन के बाद अब यहां पर स्थायी निगरानी यंत्र लगाने का निर्णय लिया गया है जिसे पर्वत के सामने स्थित कुटेटी देवी क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा।