
नीट और नेट परीक्षा में गड़बड़ी के बाद उत्तराखंड राज्य में जमकर विरोध हो रहा है। बता दे कि राजधानी देहरादून में नीट और नेट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद एनएसयूआई छात्र संगठन ने डीएवी पीजी कॉलेज गेट के समीप केंद्र सरकार का पुतला फूंका और नीट परीक्षा पेपर लीक को लेकर जमकर सवाल भी उठाएं आज शुक्रवार को कांग्रेस तथा अन्य युवाओं ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सवाल उठाए हैं।
वहीं कोटद्वार में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और कोटद्वार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद डबराल ने इस दौरान कहा कि परीक्षा में हो रहे घोटालों और पेपर लीक मामलों से यह स्पष्ट है दिख रहा है कि केंद्र की सरकार के संरक्षण में युवाओं का भविष्य खतरे में है और उत्तराखंड की भाजपा सरकार भी नियुक्ति परीक्षा कराने में नाकाम साबित हो रही है। पेपर लीक के मामले में पहले भी भाजपा नेता हाकम सिंह और अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे और इस तरह से कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए सवाल उठाए हैं।
