
उत्तराखंड राज्य के काशीपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा। बता दें कि काशीपुर में कोतवाली थाना के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग का अपहरण उसके ही गांव के लोगों द्वारा किया गया था और अपहरण करके परिजनों से ₹200000 की रंगदारी भी मांगी गई। पुलिस चौकी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 5 लोगों पर उसकी नाबालिग पुत्री को अगवा करने और ₹200000 की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है और पुलिस को इस मामले में तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दे कि जगतपुर निवासी व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दवाई लेने बाजार गया था तथा पुत्री और पुत्र को घर पर छोड़ गया था। दवा लेकर जब वह वापस आया तो 14 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी और घर के मेन गेट का कांच टूटा था। बेटे ने बताया कि गांव के ही अजीत सिंह समेत पांच लोग उसकी बहन को ले गए हैं इसके साथ ही आरोपित घर में रखे 5 तोले सोने के गहने भी ले गए हैं तथा नाबालिक को वापस देने के लिए उन लोगों ने ₹200000 की रंगदारी मांगी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
