Uttarakhand:- गुलदार की दहशत से आकर्षित लोगों ने वनकर्मियों को बनाया बंधक….. तब जाकर गांव में लगा पिंजरा

उत्तराखंड राज्य में गुलदार की बढ़ती दहशत विभिन्न जिलों के ग्रामीणों को परेशान कर रही है ऐसा ही मामला गैरसैंण के सीमावर्ती क्षेत्र से सामने आया है जहां गुलदार के बढ़ते हमलो से दहशत का माहौल है और वन विभाग से ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग की जब उन्होंने पिंजरा लगाने में देरी की तो आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों को बंधक बना लिया। गैरसैंण के मेहलचौरी और कुनिगाड क्षेत्र में मवेशियों को लगातार गुलदार अपना निवाला बना रहा है।गढ़वाल क्षेत्र के भंडारीखोड में कृष्णानंद थपलियाल की तीन गायों को गुलदार ने निवाला बना दिया ऐसे में गुलदार की दहशत से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों से पिंजरा लगाने की मांग की और तुरंत हिंसक गुलदार को पड़कर संरक्षित क्षेत्र में भेजने के लिए कहा लेकिन जब इसमे अनदेखी की गई तो वन कर्मियों को 2 घंटे तक ग्रामीणों ने बंधक बनाए रखा जिसके बाद मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य सुरेश बिष्ट ने पिंजरा लगवाने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों ने बंधन बने वनकर्मियों को मुक्त करके गायों को पोस्टमार्टम के बाद दफनाने की कार्यवाही करी।

Leave a Reply