
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य आंदोलनकारी एवं उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ाने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज शनिवार को देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी परिसर में मुख्यमंत्री द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और इस दौरान आयोजित राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में राज्य आंदोलनकारी और शहीद राज्य आंदोलनकारियो के परिवारजनों को सम्मानित करते हुए उनकी पेंशन बढ़ाने की बात मुख्यमंत्री द्वारा कही गई है। राज्य आंदोलनकारियो की पेंशन प्रतिमाह 4500 रुपए से बढ़ाकर 5500 करने की बात मुख्यमंत्री द्वारा की गई है।


